अमौर. भूमि विवाद के मामले में एक आरोपित को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित मो हसेबुल साकिन डौहुआबाड़ी, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया . थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में डौहुआबाड़ी ग्रामवासी मो सैफुल (61) के आवेदन पर 25.07.2025 को अमौर थाना कांड सं. 318/25 के तहत मामला दर्ज किया गया .इसमें दस नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं . मामले में मो सैफुल ने आरोप लगाया कि दिनांक 23.07.2025 को जमीन विवाद को लेकर मो नूरबाबूल, साबुल, जाबुल , रूबी बेगम साकिन डौहुआबाड़ी, थाना अमौर ने अपने अन्य सहयोगियो के साथ उसके दरवाजे पर आकर जानलेवा हमला कर दिया. उसके बेटे मो नैय्यर 37 के सिर पर तलवार प्रहार से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया . बचाव में आये उसकी पत्नी व बेटी को भी हमलावरो ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. गहना जेवर भी लूट लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में एसआई अनंत राम ने कांड से जुड़े एक आरोपित मो हसेबुल को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया . अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

