पूर्णिया. श्रम कानून के अनुसार कार्य एवं भुगतान की मांग को ले जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात 102 एम्बुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. हालांकि बुधवार को धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से नियोक्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने बातचीत भी की लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला. संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नियोजक कम्पनी के द्वारा इस दिशा में केवल आश्वासन ही दिया गया कोई सार्थक बात उनके द्वारा नहीं की गयी जिस वजह से यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. अपनी मांगों पर कायम रहते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा लम्बे समय से कर्मियों के लिए न तो उनके पेमेंट में बढ़ोत्तरी की गयी है और न ही काम के अतिरिक्त घंटों के लिए किसी भी प्रकार का उन्हें ओवरटाइम ही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी की यही मांग है कि सरकार ने जो श्रम क़ानून बनाये हैं उसी के अनुसार उन सब के लिए भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इधर, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी नियोक्ता एजेंसी के प्रतिनिधियों से बातचीत की गयी इसके बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया और एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल जारी ही है. बताते चलें कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 39 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है जिनमें एमटी, चालक और हेल्पर सहित कुल लगभग 140 कर्मी तैनात हैं और ये सभी एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इन सभी के हड़ताल पर चले जाने के बाद विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जीएमसीएच आने वाले मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है. उधर निजी एम्बुलेंस संचालकों की चांदी बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

