पूर्णिया. संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती न्यू सिपाही टोला माता चौक के प्रांगण में पूर्व वार्ड पार्षद रमेश पासवान उर्फ पोलो पासवान की अध्यक्षता में धूमधाम से मनायी गयी. डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर बुजुर्ग साहित्यकार श्याम लाल पासवान द्वारा केक काटा गया. उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. श्याम लाल पासवान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके दिये गये मूल मत्र शिक्षित बनो, संगठित होओ और संघर्ष करो को अपनाने की बात बतायी. इस मौके पर महेश पासवान, जनक पासवान, बिट्टू पासवान, अजय मल्लिक, अजय भारती, रामचन्द्र पासवान, राजीव कुमार पासवान, गोपी पासवान, उमेश, जितेंद्र राणा, शंकर ब्रह्मचारी, प्रदीप पासवान, अजय राय, राहुल पासवान, शांति देवी, बद्री पासवान, खगेश पासवान, कुंदन पासवान आदि उपस्थित थे. डॉ. श्रवण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है