प्रतिनिधि, बनमनखी. कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 जून तक बनमनखी विधानसभा के विभिन्न पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलेगा. बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान से राज्य के गांव विकसित होंगे. यह अभियान किसानों की आत्म निर्भरता और गौरव का प्रतीक होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव के छोटे किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना है. अभियान के तहत खरीफ फसलों का पैदावार बढ़ाने,नई कृषि तकनीक से खेती करना, सभी योजनाओं और अनुदानों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी और गांव के किसानों से सुझाव भी लिया जाएगा. कार्यक्रम मुख्य रूप छह सूत्री अभियान को लेकर कार्य किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से कृषि उत्पादन बढ़ाना,लागत कम करना,उचित मूल्य सुनिश्चित करना,प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान की भरपाई,फसल विविधीकरण और जैविक खेती का प्रोत्साहन संबंधित जानकारियां दी जाएगी . उन्होंने कहा कि गांव में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मिट्टी जलवायु,पानी और वर्षा के आधार पर उचित फसलों,बीजों की बुनाई, तकनीकी और उर्वरक संबंधी भी जानकारी शिविर के माध्यम से दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 31 मई को निपानिया,रुस्तमपुर,औराही 3 जून को मखनाहा,गंगापुर, काझी,6 जून को रघुनाथपुर, बहोराघाट,हरभंगा 8 जून को बुढ़िया,रजवाड़ी, महाराजगंज 10 जून को मुलुकिया,लतराहा, दिवरा धनी,बेलाचांद, बोरारही और महाराजगंज टू, 11 जून को विनोबा ग्राम,हर पट्टी,बेला बदन 12 जून को सहुरिया,रामपुर,हरभंगा गांव में किसानों को जागरूक कर सुझाव भी लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

