13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवीक्षा के बाद बनमनखी के चुनावी मैदान में पांच उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बनमनखी विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गयी.

दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को किया अस्वीकृत

बनमनखी/जानकीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बनमनखी विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गयी. सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख में की गयी. कुल सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में से दो अस्वीकृत कर दिए गए, जबकि पांच उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. बनमनखी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बनमनखी से कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से पांच उम्मीदवार भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि, कांग्रेस के देवनारायण रजक,जनसुराज के मनोज कुमार ऋषि, बसपा के सुबोध पासवान एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की आशा देवी के नामांकन पत्र वैध पाये गये. दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए. अस्वीकृत प्रत्याशियों में ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक से रूवी देवी एवं निर्दलीय से शंकर ब्रह्मचारी उर्फ शंकर पासवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित है. इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतिक चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा. संवीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी में बनमनखी बीडीओ अशोक कुमार, बीकोठी बीडीओ केपी मिश्रा, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, बीपीआरओ चंदन कुमार मौजूद थे.

नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बनमनखी/जानकीनगर. विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बनमनखी से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें कांग्रेस के प्रत्याशी देवनारायण रजक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की आशा देवी, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी की रूबी देवी, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर पासवान उर्फ शंकर ब्रह्मचारी शामिल थे.

मौका मिला, आशीर्वाद भी मिलेगा: देवनारायण रजक

बनमनखी/जानकीनगर. विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने कहा कि आज मौका मिला है तो उन्हें यकीन है कि जनता का आशीर्वाद भी उन्हें ही मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेरी पहचान पांच साल बनाम 25 साल की है.

स्क्रूटनी में धमदाहा व रूपौली से सभी 26 के नामांकन वैध

धमदाहा. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर धमदाहा एवं रूपौली विधानसभा के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. मंगलवार को नाम निर्देशन के बाद संवीक्षा के बाद दोनों विधानसभा से किसी का भी नामांकन पर्चा रद्द नहीं हुआ. प्रत्याशियों की बात करें तो धमदाहा से कुल 11 प्रत्याशी में एनडीए से जदयू की मंत्री लेशी सिंह, महागठबंधन से राजद के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जनसुराज पार्टी से राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव, एआइएमआइएम से मो इश्तियाक आलम, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के भगवान मढैया, जागरूक जनता पार्टी से मनोज शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुमारी कुमकुम रानी, चंदलाल उरांव, प्रदीप यादव, रमन कुमार, विंदेश्वरी शर्मा शामिल हैं. वहीं रूपौली से 15 प्रत्याशी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान विधायक शंकर सिंह, एनडीए से जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल, महागठबंधन से राजद की पूर्व विधायक बीमा भारती, जनसुराज से आमोद कुमार मंडल, आम आदमी पार्टी से विकास कुमार मंडल, दी नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया से मोहम्मद नफीस मंसूरी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर से प्रमोद मंडल, बहुजन समाज पार्टी से जैनेंद्र कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से अवध किशोर शर्मा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राजीव कुमार, तो वहीं निर्दलीय में नित्यानंद मंडल, अशोक मंडल, शंकर राम, नीलम देवी, मो गुलजार शामिल हैं.

अंतिम दिन धमदाहा से तीन व रूपौली से सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन

धमदाहा. धमदाहा विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जनसुराज पार्टी से राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव, जनसंभावना पार्टी के भगवान मरैया, एआइएमआइएम से मो इश्तियाक आलम ने नामांकन किया. वहीं रूपौली विधानसभा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के प्रमोद कुमार मंडल, बहुजन समाज पार्टी से जैनेंद्र कुमार, आरएसपी पार्टी से अवध किशोर शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार में नित्यानंद मंडल, अशोक मंडल, नीलम देवी, मो गुलजार ने नामांकन किया.

पलायन से मुक्ति हमारा लक्ष्य : बंटी यादव

धमदाहा. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने के बाद जनसुराज के प्रत्याशी बंटी यादव ने बताया कि दीपावली के दिन नामांकन सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि शिक्षा, रोजगार, पलायन से मुक्ति, वृद्ध समाज को सम्मान हमारा लक्ष्य है. पिछले 20-25 साल के बारे में एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel