पूर्णिया. अपने प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सुबह 10 बजे से ही चारों ओर से महिलाओं की भीड़ सभास्थल के लिए उमड़ पड़ी. विभिन्न इलाकों से सभास्थल की ओर जा रही महिलाओं ने कहा कि अहले सुबह उनसभी ने जिउतिया को संपन्न कर अपना व्रत समाप्त किया. फिर घर के कामकाज को पूरा कर आयोजन स्थल के लिए निकल पड़ीं. बस से लेकर पैदल चलते हुए गुजरती महिलाओं ने ठेठ अंदाज में कहा मोदी भैया आबै छै, आना जरूरी छलै. सभे काम काज करी के बस से एलिए, अब पैदल जाय छियै.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

