पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति पूर्णिया के सौजन्य से आयोजित झील टोला बाघमारा स्थित फुटबॉल मैदान में चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप एवं अन्य खेल कूद प्रतियोगिता में चौथा क्वार्टर फाइनल मैच एएफसी पकड़िया मीरगंज और इलेवन स्टार क्लब दिबरा बजार के बीच खेला गया. जिसमें एएफसी पकड़िया ने इलेवन स्टार क्लब को 1-0 से हराया. मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब एएफसी पकड़िया के खिलाड़ी बिनोद कुमार मांझी को हासिल हुआ. जिसे खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका में अभिषेक मिश्रा, रामसेवक रमन, राहुल तिर्की, रजनीश पांडे एवं हर्षित आनन्द थे. कॉमेंट्रेटर के रूप में टिंकू बाड़ा, जयराम सोरेन, फोटो क्रेडिट प्रिंस तिर्की व सिमोन शामिल थे. वहीं मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच सरना फूटबॉल क्लब और केएस ग्रुप नेपाल के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर खेल आयोजन के संयोजक मायाराम उरांव, सह संयोजक हरी कुजूर, अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार उरांव, उपाध्यक्ष विक्रम तिर्की, रविशंकर हेम्ब्रम, महासचिव नवीन लकड़ा, सचिव रावण उरांव, सयुक्त सचिव अजय उरांव, उपेंद्र बेसरा, संगठन सचिव बरूण कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुजुर, उपकोषाध्यक्ष राजेश मिंज, प्रवक्ता सुमित लकड़ा, मिडिया प्रभारी नाथु उरांव, प्रितम लकड़ा, अमित मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है