लोगों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
प्रभात खबर इम्पैक्ट
पूर्णिया. शहर में बाइक से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए ऐसे युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. पिछले दिनों सहायक खजांची थाना में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए इस पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया था. लोगों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता (भाप्रसे) ने संबंधित पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि यदि मादक पदार्थों का सेवन कर उत्तेजक एवं उतावले ढंग से तीव्र गति से बाइक चलाने वाले तथा उदंड की तरह बाइक के साइलेंसर से आवाज (ध्वनी- प्रदूषण) निकालने वाले और ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व प्रभात खबर ने इस आशय का समाचार भी प्रकाशित किया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने रामनवमी पर्व को शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए समिति सदस्यों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिले में रामनवमी पर्व शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पहले से कर ली गयी है.थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति/आयोजन समिति की बैठक कर ली गयी है तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित सभी ऐहतियाती कार्रवाई प्रशासन के स्तर से की जा रही है.अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि डीजे पर पूरी प्रतिबंध है. जुलूस अखाड़ा के लिए निबंधित करना अनिवार्य होगा. अश्लील गाना बजाने वालों पर भी कार्रवाई करने का निदेश संबंधित थाना अध्यक्षों को दिया गया तथा लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है