पूर्णिया.चोरी हुए बाइक एवं मोबाइल के एक आरोपी को पुलिस ने घटना के दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया.मरंगा थाना क्षेत्र के सहारा निवासी वादी आशुतोष कुमार का मोबाईल एवं बाइक बीते 14 मार्च को विशनपुर जाने के क्रम में पनसोई नहर के पास अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में 18 मार्च को मरंगा थाना में काण्ड संख्या 87/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.मरंगा थाना की पुलिस द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान में मरंगा थाना क्षेत्र के पनसोई सहारा के एक अभियुक्त पटवारी मुर्मू को वादी आशुतोष कुमार के चोरी हुए मोबाइल के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.अभियुक्त के गिरफ्तारी में मरंगा थाना के सअनि पप्पु कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है