10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोखे से जमीन लिखाने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

अमौर

अमौर . अमौर थानाक्षेत्र में जमीन विवाद व धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित मो कलीम साकिन छतरभोग, थाना अमौर जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक ग्रामीण महिला डोली प्रवीण उम्र 32 वर्ष पति मो अकील आलम, साकिन छतरभोग, थाना अमौर, जिला पूर्णिया द्वारा दिनांक 10.06.2025 को अमौर थाना कांड सं 247/25 के तहत 06 नामजद अभिृुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया .मामले में डोली प्रवीण ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व मो तालीम छतरभोग, थाना अमौर ने बहला फुसला कर एवं दारू पिलाकर मेरे पति अकील आलम से 0.16 डिसमल जमीन निबंधन करा लिया था जिसकी कीमत 15 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है. बाद में पंचों के समक्ष मो तालीम ने 45 हजार रुपये अग्रिम के रूप में दिया. शेष राशि बकरीद के बाद देने का वायदा किया .साथ ही कहा कि निर्धारित समय पर शेष बकाया राशि नहीं देने पर जमीन वापस कर दूंगा. किन्तु निर्धारित समय के बाद भी बकाया राशि नहीं देने पर 9.6.2025 को मैं अपने पति के साथ पुन: मो तालीम के घर पर जमीन का बकाया राशि लेने गयी . उसने जमीन का बकाया राशि देने से इंकार कर दिया और अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसे तथा उसके पति के साथ बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में एसआई शैलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कांड से जुड़े एक आरोपित मो कलीम को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel