पूर्णिया. सिंडिकेट की बैठक को लेकर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कुलपति और सिंडिकेट सदस्यों ने प्राथमिकता के अनुसार मसले के त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया. जिला संयोजक चंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का सेशन चार महीने लेट चल रहा है. जिला सहसंयोजक राजा कुमार , नगर मंत्री रितेश यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन,विकास कुमार, कार्यालय मंत्री रोहित कुमार, भारती कुमार, विकास कुमार नंदन , हरदा नगर मंत्री हिमांशु कुमार, नगर सह मंत्री नितिन शर्मा , डीएम कुमार पासवान , नगर सह मंत्री दिनकर कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने छात्रहित के मसलों पर अविलंब कदम उठाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है