धमदाहा. पूर्णिया -रुपौली स्टेट हाईवे पर बीती रात त्रिमुहानी लीवरी से आगे मोड़ पर हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल दोनों युवक को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा .हालांकि डॉक्टरों के तमाम प्रयास के बावजूद बाइक सवार एक युवक ने दम तोड़ दिया .मृतक युवक की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर मिलीक टोला वार्ड नंबर 6 के 24 वर्षीय सन्नी देओल कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान सनोज कुमार 11 के रूप में हुई है . मृतक के परिजनों ने बताया कि सनी देओल अपने घर गोरियर से अपनी बहन के पास कुछ काम से श्रीनगर चमका गया हुआ था. उसी क्रम में उधर से लौट के क्रम में त्रिमुहानी मोड के समीप ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है . घटना रात करीब 10 बजे की है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है