हरदा . मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत माफा पेट्रोल पंप समीप बालू मंडी में हाइवा ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .जानकारी के अनुसार, सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर वार्ड 4 निवासी जावेद अली का 45 वर्षीय पुत्र अजीजुल हक शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे माफा पेट्रोल पंप बालू मंडी काम की तलाश में गया था. इसी क्रम में हाइवा की ठोकर से उसकी मौत हो गई .लोगो ने हाइवा को पकड़ लिया.सूचना मिलते ही मरंगा अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि गाड़ी हाइवा को कब्जे में लिया गया .जिला सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम एवं सतकोदरिया सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम हेतु राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है