12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक के सम्मान में समारोह आयोजित

बड़हरा कोठी

बड़हरा कोठी. प्रखंड के मटिहानी पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हनुमान नगर के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार रूपक द्वारा विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ आनन्द मोहन सिंह के सेवानिवृत होने पर एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता ज्ञानवती उच्च माध्यमिक विद्यालय मोजमपट्टी के पूर्व प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार यादव ने किया और मंच का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक अमिताभ कुमार ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रामशरण मेहता, बिहार शिक्षा परियोजना पूर्णिया के ए पी ओ अरविन्द कुमार सिंह एवं मध्य विद्यालय महिखंड (अ जा) के प्रधानाध्यापक ललन कुमार थे. श्री रूपक ने कहा कि डॉ सिंह ने अपने सफल शैक्षणिक पारी में अनेक अनुकरणीय कार्य किए हैं. डॉ सिंह ने कहा कि “विद्यालय मंदिर, बच्चे ईश्वर,और हम पुजारी मात्र हैं. शिक्षक बनना आसान नहीं है.इसके लिए शिक्षित होने के साथ संस्कारी बनना पड़ता है, शिक्षण की पहली सीढ़ी है अनुकरण. बच्चों के लिए आपका आचरण अनुकरणीय होगा तभी आप शिक्षण प्रारंभ कर सकते हैं. समारोह में प्रधानाध्यापक ललन कुमार, धनंजय कुमार, आशा कुमारी, कपिल कुमार, प्रेमशंकर झा, कृष्ण कुणाल, दिलकुश, राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार, रुचि प्रिय,मंजूर आलम, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिंह, मो बेचन, विजय कुमार सिंह, डॉ प्रभाकर के साथ सैकड़ों ग्रामीण एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel