7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

395 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

पूर्णिया : असम के गोलाघाट से गोरखपुर ले जाये जा रहे एक ट्रक कंटेनर से 395 किलो गांजा की खेप को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना की टीम ने बरामद किया. वरीय आसूचना अधिकारी राकेश रंजन सहित आठ सदस्यीय टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरसौनी टॉल प्लाजा के निकट गांजा बरामद किया. छापेमारी […]

पूर्णिया : असम के गोलाघाट से गोरखपुर ले जाये जा रहे एक ट्रक कंटेनर से 395 किलो गांजा की खेप को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना की टीम ने बरामद किया. वरीय आसूचना अधिकारी राकेश रंजन सहित आठ सदस्यीय टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरसौनी टॉल प्लाजा के निकट गांजा बरामद किया. छापेमारी गुरुवार अहले सुबह चार बजे की गयी. इस मामले में ट्रक चालक यूपी के मैनपुरी निवासी जितेंद्र कुमार (30) व खलासी कन्नौज जिला अंतर्गत गोसायगंज के अनिल कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा ट्रक कंटेनर को भी जब्त किया गया है.
सूचना के बाद पकड़ाया गांजा : आसूचना अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि बुधवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में बड़ी मात्रा में गांजा की खेप असम के गोलाघाट से यूपी के गोरखपुर जा रही है.
सूचना के आधार पर पटना से पूर्णिया के लिए उनके नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम रवाना हुई. बुधवार की सुबह चार बजे बरसौनी टॉल प्लाजा के निकट ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी. ट्रक कंटेनर में ऊपर से प्लास्टिक स्क्रैप था, जिसके नीचे नौ बोरी में गांजा छिपा कर रखा गया था. 394.925 किलो बरामद गांजा की कीमत बाजार में करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. यह कीमत पांच हजार रुपये प्रति किलो की दर से बतायी गयी है.
गोरखपुर में होनी थी डिलिवरी
श्री रंजन ने बताया कि बरामद गांजा असम के रौटा निवासी राजू यादव ने गोरखपुर के लिए भेजी थी. ट्रक एनएच 31 से जीरो माइल गुलाबबाग होकर एनएच-57 से मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर जा रहा था. गोरखपुर में किसी अंसारी को गांजा की डिलिवरी करनी थी. ट्रक चालक से पूछताछ में डिलिवरी पानेवाले का मोबाइल नंबर मिला. इसके सर्विलांस के बाद अभियुक्तों का खुलासा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कंटेनर में लोड प्लास्टिक स्क्रैप दिल्ली भेजा जा रहा था.
सनद रहे कि 21 फरवरी को दालकोला चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने 737 किलो गांजा बरामद किया था. बरामद गांजा ट्रक से बंगाल से गुलाबबाग जीरो माइल लाया जा रहा था. उत्पाद विभाग ने बरामद गांजा का मूल्य 74 लाख रुपये बताया था. इस प्रकार एक महीने के अंदर जिले में गांजा की दूसरी सबसे बड़ी खेप की बरामदगी हुई है, जो एक उपलब्धि मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें