13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एिसड अटैक मामला. ग्रामीणों ने घटना को ले जताया िवरोध

मामले को लेकर तीन लोगों को बनाया गया था अभियुक्त, 24 घंटे में हुई एक िगरफ्तारी बनमनखी : एसिड हमला मामले में नामजद अभियुक्त रामचंद्र चौधरी के पुत्र गुड्डू चौधरी को पुलिस ने शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस बाबत 191/16 में तीन लोगों को नामजद […]

मामले को लेकर तीन लोगों को बनाया गया था अभियुक्त, 24 घंटे में हुई एक िगरफ्तारी

बनमनखी : एसिड हमला मामले में नामजद अभियुक्त रामचंद्र चौधरी के पुत्र गुड्डू चौधरी को पुलिस ने शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस बाबत 191/16 में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है. वहीं दो अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के धोकरधारा निवासी दुखा यादव को कामत से घर लौटने के क्रम में दो बाइक सवार लोगों ने घेर कर उसके सिर पर एसिड डाल दिया था. घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है.
वहीं पीड़ित दुखा यादव की पत्नी तिलिया देवी ने पंचायत के मुखिया पति सहीत तीन लोगों के खिलाफ शनिवार को नामजद प्रथमिकी दर्ज करायी थी. मामले को एसडीपीओ कुंदन कुमार ने गंभीरता से लिया तथा उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इधर रविवार को गुड्डू की गिरफ्तारी के विरोध में धोकरधारा गांव से करीब चार दर्जन महिला व पुरुष थाना पहुंच गये. ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने ग्रामीणों के विरोध की सूचना एसडीपीओ को दी. इसके बाद एसडीपीओ द्वारा जानकीनगर व सरसी थानाध्यक्ष को भी दल-बल के साथ बुलाया गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों को वापस गांव भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें