7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त समाज आज की जरूरत : पुलिस अधीक्षक

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय चोपड़ा के क्रीड़ा मैदान में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि नशामुक्त समाज आज की जरूरत है. यह अभियान समाज सुधार के लिए जरूरी है. उन्होंने नशामुक्ति अभियान समिति चोपड़ा बाजार के […]

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय चोपड़ा के क्रीड़ा मैदान में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि नशामुक्त समाज आज की जरूरत है. यह अभियान समाज सुधार के लिए जरूरी है. उन्होंने नशामुक्ति अभियान समिति चोपड़ा बाजार के तमाम सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबों का यह अभियान अन्य लोगों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा. इस प्रयास को कारवां के रूप में आगे बढ़ाया जायेगा और नशामुक्त समाज का सपना साकार होगा.

कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से उपविकास आुयक्त रामशंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामभगत यादव ने किया. तत्पश्चात नशा मुक्त अभियान समिति के सदस्यों द्वारा बुके एवं मालाओं से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
बच्चों ने पेश किया कार्यक्रम : थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों के द्वारा नशा छोड़ने हेतु तैयार कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय चोपड़ा, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, नवयुग विद्या विहार जैसे कई विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकांकी नाटक को उपस्थित लोगों ने सराहना की. साथ ही कसम सांस्कृतिक मंच कसबा से आयी साक्षरता टीम की रूबी राज एवं अन्य कलाकार राहुल कुमार,
पवन कुमार, विशाल कुमार, अमर ज्योति, प्रभात कुमार एवं मुस्कान कुमारी ने अपने एकांकी नाटक एवं गीतों से दर्शकों की तालियां बटोरी. समाज को नशा मुक्त करने की दिशा से जुड़े कई कार्यक्रम पेश किये गये. इस कार्यक्रम में चोपड़ा बाजार के डा अहद आलम के द्वारा डा एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा 300 मरीजों की मुफ्त जांच करा कर दवा उपलब्ध करायी गयी.
एसपी ने शराब छोड़ने वालों को किया सम्मानित : पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी कई शराब छोड़ने वाले लोगों को सम्मानित किया.
कहा कि बुरे वो नहीं जो अपने में व्याप्त बुराई को कबूल करते हैं और उसे छोड़ने के लिए आगे आते हैं. बल्कि बुरे वो हैं, जो अपनी बुराई कबूल नहीं करते. कहा कि जो शराब जैसी बुरी लतों को छोड़ कर समाज के मुख्य धारा में शामिल होना चाहते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. मंच संचालन नशामुक्ति अभियान समिति के अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह तथा पूर्व शिक्षक मुरलीधर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel