19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया देशद्रोही नहीं : पप्पू यादव

पूर्णिया : जब याकूब मेमन को फांसी दी गयी थी तब ओवैसी ने उसके समर्थन में सार्वजनिक रूप से कठोर बयान दिया था. तब ओवैसी का बयान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में नहीं आया था. पीडीपी ने अफजल गुरु को शहीद का दर्जा दिया था, लेकिन उसके साथ सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. जय […]

पूर्णिया : जब याकूब मेमन को फांसी दी गयी थी तब ओवैसी ने उसके समर्थन में सार्वजनिक रूप से कठोर बयान दिया था. तब ओवैसी का बयान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में नहीं आया था. पीडीपी ने अफजल गुरु को शहीद का दर्जा दिया था, लेकिन उसके साथ सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. जय ललिता ने राजीव गांधी के हत्यारों को अपना समर्थन दिया.

अकाली दल ने बेअंत सिंह का समर्थन किया. ऐसे ही लोगों के साथ भाजपा आज खड़ी है. जबकि राष्ट्रभक्त कन्हैया को देशद्रोही करार दिया जा रहा है. देश में राष्ट्रभक्ति की नयी परिभाषा गढी जा रही है. जबकि सच तो यह है कि देशद्रोही कन्हैया नहीं देश के अधिकांश राजनेता हैं. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

श्री यादव ने कहा कि आइवी की रिपोर्ट में कन्हैया के भाषण में देशद्रोह वाली बात उजागर नहीं हुई है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त भी कहते हैं कि वे कन्हैया के जमानत का विरोध नहीं करेंगे. सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार देश के खिलाफ बोलना या बात रखना राष्ट्रद्रोह नहीं है. ऐसे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कन्हैया प्रकरण को लेकर माफी मांगनी चाहिए. कहा कि कन्हैया के खिलाफ मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए.

यह सब एक साजिश का हिस्सा है और साजिश के तहत जेएनयू के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि वे पूरे मामले की जांच सीबीआई अथवा हाइकोर्ट के न्यायाधीश से होनी चाहिए, ताकि छात्र नेता कन्हैया को इनसाफ मिल सके. कहा कि वे संसद में मांग करेंगे कि सभी तरह की परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त की जाये. क्योंकि साक्षात्कार गरीबों और वंचितों के लिए शोषण का माध्यम बना हुआ है. इन्हीं कारणों से रोहित बेमुला जैसे 300 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें