मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक बैसा. प्रखंड मुख्यालय में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने शनिवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. पी एच सी प्रभारी को हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी मेनू के अनुसार रोगियों को भोजन मिलना चाहिए. साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत राशि सही समय पर लाभुकों को देना का निर्देश दिया. धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने पर मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए शीघ्र ही धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का निर्देश दिया. प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सही समय पर लाभुकों को राशन – किरासन उपलब्ध कराएं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के नाम पर धांधली की बात सामने आयी. मंत्री ने समीक्षात्मक बैठक में मौजूद बायसी अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री मस्तान ने सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का आदेश दिया. इसके अलावा अंचलाधिकारी को शिविर आयोजित कर केवाला और मोटेशन का कार्य निपटाने को कहा. वहीं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को पूर्ण रूप से कायम रखें. मंत्री जी ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार कतई बरदाश्त नहंी किया जायेगा. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, पी ओ जितेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेरी लता किस्कू सहित आदि पदाधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद थे. फोटो:-10 पूर्णिया 15परिचय:- अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री
BREAKING NEWS
मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक बैसा. प्रखंड मुख्यालय में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने शनिवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. पी एच सी प्रभारी को हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी मेनू के अनुसार रोगियों को भोजन मिलना चाहिए. साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement