बायसी. प्लस टू उच्च विद्यालय बायसी में जिलास्तरीय गणित और विज्ञान ओलंपियाड में 659 बच्चों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को विद्यालय स्तरीय गणित और विज्ञान ओलंपियाड में पूर्णिया जिले के 22 हजार बच्चों ने भाग लिया था .सभी बच्चे 10वीं कक्षा के थे . अब उन्हीं बच्चों में बायसी अनुमंडल के 78 माध्यमिक विद्यालय के 10-10 बच्चों को जिला स्तरीय ओलंपियाड में भाग लेने के लिए चुना गया है . बायसी अनुमंडल के 78 माध्यमिक विद्यालय से 780 बच्चों को चुना गया था, जिसमें परीक्षा में 659 बच्चे ही उपस्थित हो पाए. सभी बच्चों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. गणित और विज्ञान का ओलंपियाड की शुरुआत पूर्णिया जिला से ही हुई है और अब इन्हीं बच्चों में 200 बच्चों को नेशनल ओलंपियाड के लिए चुना जाएगा. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग पूर्णिया के लाइव क्लासेस द्वारा की जाएगी. इस मौके पर जिला गुणवत्ता समन्वयक मोहम्मद नौशाद आलम, केंद्राधीक्षक जुनेद आलम, कार्यालय सहायक शहजाद आलम, चिराग आलम समेत कई विक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

