13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत धमदाहा को सैरात बंदोबस्ती से मिला 59.96 लाख राजस्व

नगर पंचायत धमदाहा

धमदाहा. नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया की गई .इसमें धमदाहा नगर पंचायत अधीन बस ,पड़ाव,ओटो पड़ाव,व ई रिक्सा पड़ाव की बंदोबस्ती की गई .वित्तीय वर्ष 2025-26 की बंदोबस्ती में नगर पंचायत कार्यालय के राजस्व में वृद्धि हुई है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत के राजस्व प्राप्ति हेतु धमदाहा नगर पंचायत अधीन बस ,ओटो व ई रिक्सा पड़ाव को लेकर की गई बंदोबस्ती शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी. उन्होंने बताया कि नगर कार्यालय द्वारा बंदोबस्ती के लिए तय राजस्व से अधिक की अधिप्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि बस पड़ाव के लिए 24,18000 ,ऑटो पड़ाव के लिए 15,1000 और ई रिक्सा पड़ाव के लिए 15,32000 की अधिकतम बोली लगाई. उन्होंने बताया कि यह बंदोबस्ती एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 वित्तीय वर्ष के लिए हुई है. उन्होंने बताया कि बंदोबस्ती की कुल रकम की 10 फीसदी स्टाम्प शुल्क के साथ ही नगर पंचायत धमदाहा को 59,96000 के राजस्व की अधिप्राप्ति हुई है. बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए दंडाधिकारी के रूप में बीपीआरओ अभय कुमार व विधि व्यस्था संधारण हेतु थानाध्यक्ष सरोज कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel