पूर्णिया. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में जिले के कुल 56 चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 6 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए पिछले दिनों सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस का आयोजन किया गया था . इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को पटना में सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे से दसवें रैंक पाने वाले पूर्णिया जिले के कुल 56 छात्रों को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को प्रयोगशाला और कार्यशाला का भ्रमण कराया गया. इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक पूर्णिया के व्याख्याता प्रो सुमन कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर भौतिकी के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ परिमल साह ने भी रमन प्रभाव पर अपने अनुभव बच्चों के बीच रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है