कसबा (पूर्णिया). कसबा नगर परिषद क्षेत्र के सर्रा गांव के राम ठाकुर मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का भव्य अष्टयाम हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में विभिन्न कीर्तन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन पेश किया गया और देर रात तक लोगों ने हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर झूमते रहे. इसमें मुख्य कुंज में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इस अवसर पर बच्चों द्वारा रामलीला का भी आयोजन किया गया था. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष चमकलाल यादव ने बताया कि बुधवार की संध्या 4 बजे हर्षोल्लास के साथ राधा कृष्ण सहित बजरंग बली सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इस मौके पर शंकर यादव, नंदन यादव, अशोक कुमार, मंटू कुमार यादव, प्रवेश कुमार, दिवाकर झा, अनिल मंडल, संजीव कुमार यादव उर्फ मिल्टन यादव, चंदन ठाकुर, संजीव ठाकुर, गोल्डेन यादव, जनार्दन यादव सहित सर्रा व बरेटा के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है