8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

426 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से किया आच्छादित

केनगर

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर में कुल 13 वार्ड में प्रथम फेज में 426 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (2.0) का लाभ दिया गया. लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश भी दे दिया गया. कार्यादेश पत्र वितरण में मुख्य पार्षद मधू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी, सीएलटीसी रवि रौशन एवं सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. कार्यादेश के साथ ही सभी 426 लाभुकों के बैंक खाते में एक – एक लाख रुपए भी भेज दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित लाभूकों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र (2.0) में दो बेडरूम, शौचालय, रसोईघर का निर्माण अनिवार्य है. मकान का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर कम में नहीं होना चाहिए. आवास निर्माण के लिए केन्द्रांश तथा राज्यांश सहित दो लाख 50 हजार रुपए तीन किश्त में दिए जाएंगे. उन्होंने बताया प्रथम किश्त का एक लाख रुपए में मकान के लिंटर तक का काम किया जाना है. निर्माणाधीन मकान का लिंटर तक का काम होने के बाद उसका जीयो टैग किया जाएगा. तत्पश्चात फिर लाभार्थी के बैंक खाते में एक लाख रुपए भेजा जाएगा जिसमें ढ़लाई तक काम करना है. अन्तिम 50 हजार रुपए के किश्त में प्लास्टर, दरवाजा, खिड़की, विद्युतीकरण एवं रंग रोगन आदि करना है. कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभकों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के बाद अगर लाभूक सरकारी मापदंड के अनुरूप घर नहीं बनाता है तो लाभुक से राशि की वसूली के साथ अन्य निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel