पूर्णिया. चोरी के 37 मोबाइल उसके मूल स्वामी को सुपुर्द किया गया. गुरुवार को एसपी ने पुलिस कार्यालय में सभी मूल स्वामी को उनके मोबाइल वापस किया गया. पुलिस मुख्यालय पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्णिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला से गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिये तकनीकी शाखा के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जिला के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आलोक में कुल 37 गुम हुए मोबाइल की बरामदगी की गयी. बरामद किये गये मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग 5.65 लाख रुपये है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जितने भी मोबाइल बरामद हुए हैं, ये सभी चोरी किये गये थे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मोबाइल छिनतई और चोरी के घटना में कमी आयी है. इधर दो तीन महीने में मोबाइल छिनतई करने वाले कई गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. ये लोग मोबाइल की छिनतई कर भागलपुर से होते हुए नेपाल भेजने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि जिले में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में सूचना देने के लिए पूर्णिया पुलिस द्वारा एक गुगल लिंक क्रियेट किया गया है. इस लिंक पर पूर्णिया जिला में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है. मोबाइल बरामद होने के बाद उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

