बनमनखी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन के आदेशानुसार रसाढ़ काली मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर में उच्च जोखिम वाले मरीज एवं यौन संचारित रोग एचआईवी सिफलिस, हेपेटाइटिस बी व सी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कालाजार, मलेरिया, हिमोग्लोबिन की कमी आदि मरीजों की जांच की गयी. शिविर में मौजूद मोडल पीपीटीसीटी काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी, जिला प्रभारी आइसीटीसी पर्यवेक्षक बी एन प्रसाद, डॉ सुनील कुमार, लैब टैक्नीशियन आशीष कुमार, सीएचओ शबनम कुमारी, एएनएम जुली कुमारी, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, संजय झा, स्टाफ नर्स रामधन प्रजापति, मनोरंजन कुमार, मो अनवर नईम आदि उपस्थित थे. शिविर में आज 273 वयस्क मरीजों का एवं 45 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय रतिनाथ मिश्रा, दिलीप झा, क्षेत्र की सभी आशा कर्मी, नवीन कुमार मिश्र, वार्ड सदस्य अजय कुमार झा, उपमुखिया बालबोध ऋषि, रघुनाथ मिश्र, विजय कुमार सिंह, दिनकर झा आदि दिन भर लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

