11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23246 मतदान कर्मियों को प्रथम चरण में किया जायेगा प्रशिक्षित

प्रशिक्षण केंद्र एवं वज्रगृह निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

प्रशिक्षण केंद्र एवं वज्रगृह निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

पूर्णिया. जिले में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य सभी स्थानों पर व्यवस्थित ढंग से चल रहा है. प्रथम चरण में जिले के छह केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों सहित पी वन, पी टू एवं पी थ्री के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूरे जिले में इस कार्य के लिए 301 मास्टर ट्रेनर को जिम्मेदारी दी गयी है. जिनके द्वारा सभी कर्मियों को मतदान कार्यों के संबंध में जानकारी दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के 23246 मतदान कर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षित किया जाना है. जिसके लिए चिन्हित छह केंद्रों पर दो पालियों में दिनांक 6 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सोमवार को जिला स्कूल पूर्णिया में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और विभिन्न कमरों में भ्रमण कर प्रशिक्षण दे रहे मास्टर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीएम ने जिला स्कूल में प्रस्तावित ईवीएम वज्रगृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिदिन स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य के अनुश्रवण का निर्देश देते हुए वज्रगृह नोडल पदाधिकारी को निर्धारित समय सीमा के अंदर स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य पूर्ण करवा लेने को कहा.

प्रशिक्षण में सवाल और जवाब के द्वारा दूर की जाती है शंकायें

सभी मतदान कर्मियों को किन किन बातों का ख्याल रखना है इस बारे में विशेषज्ञ प्रशिक्षक सिर्फ समझाते ही नहीं हैं बल्कि ईवीएम और वीवीपैट सहित सभी कागजातों के संबंध में प्रायोगिक जानकारी भी देते हैं इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओं द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब उन्हें दिया जाता है ताकि कहीं से भी किन्ही को समझने और कार्य करने में में कोई शंका उत्पन्न न हो. प्रशिक्षण के लिए चयनित माउंट जियोन स्कूल, डॉन बोस्को, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम, बिजेंद्र पब्लिक, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं जिला स्कूल सहित कुल छह स्थानों पर विभिन्न कमरों में इन सभी का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है. जहां हेल्प डेस्क और मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम भी प्रतिनियुक्त है.

3300 पीठासीन पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी छह केंद्रों के 110 कमरों में कुल 3300 पीठासीन पदाधिकारियों एवं 3300 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण के बाद सभी कर्मियों से फीडबैक भी लिया गया साथ ही उनके बीच मतदान के लिए फॉर्म 12 का भी वितरण किया गया. वहीं सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल करा कर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel