9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से शुरू हो रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए 20 कलाकार चयनित

नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला कल से

पूर्णिया. बच्चों को रंगमंच की समझ विकसित करने और उनमें कला, संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रंग मिथ और भरत नाट्य कला केन्द्र, पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में 02 जून से 22 जून 2025 तक नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. शनिवार को कार्यशाला के लिए बीस कलाकारों का चयन किया गया. इन कलाकारों में लाडली कुमारी,ताहिरयम,, श्रद्धा आनंद, अदिति कुमारी,मो फरोग जानी,आर्यण कुमार, आयुशी कुमारी, मनीष कुमार,वासु कुमारी विंदिया कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशी कुमारी,नीरज कुमार,हर्ष आनंद सहित बीस कलाकार शामिल हैं. कलाकारों का चयन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित मिथिलेश राय और वरिष्ठ रंगकर्मी भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त उमेश आदित्य ने किया. मुख्य प्रशिक्षक सह आयोजक मिथिलेश राय ने बताया कि यह कार्यशाला पूर्णिया, गिरिजा चौक स्थित किसान भवन में चलेगी. प्रतिदिन दिन के दो बजे से संध्या छह बजे तक कलाकारों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. कार्यशाला में एक नाटक तैयार किया जाएगा. कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सह आयोजक उमेश आदित्य ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कलाकारों की नई पीढ़ी को रंगमंच की समझ विकसित करना है. कलाकारों में आत्मविश्वास जागृत होगा और वे स्वयं को कला और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की दिशा में सक्रिय होंगे. कार्यशाला के आयोजन में रंगकर्मी मिथुन कुमार, रजनीश आर्या, वरिष्ठ रंगकर्मी शशिकांत प्रसाद, दीपक कुमार, आदित्य कुमार,प्रभु कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी रामभजन, संजय कुमार सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे. रजनीश आर्या को कार्यशाला प्रभारी बनाया गया है. 02 जून को संध्या चार बजे गिरिजा चौक स्थित किसान भवन में कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर पूर्णिया के विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी,उप महापौर पल्लवी गुप्ता और जिला खेल पदाधिकारी पंकज पटेल करेंगे. अगले दिन से प्रतिदिन दो बजे से संध्या छह बजे तक सभी कलाकार नाट्य विधा का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel