प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड अंतर्गत अर्पण जीविका महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड पदाधिकारी एवं सदस्य के लिए 12 जून को होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन 18 परचे दाखिल किए गए. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने बताया कि चुनाव के लिए 30 मई से 31 मई तक नामांकन, 2 एवं 3 जून को नामांकन पत्र की संवीक्षा, 5 जून को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन, 12 जून को मतदान एवं मतदान के बाद मतगणना की जाएगी.उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. नमाकंन प्रक्रिया में शिक्षक नीतीश कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार, भारत भूषण गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

