16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक में 18 एजेंडा को स्वीकृति

पूर्णिया विश्वविद्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की 21वीं सिंडीकेट बैठक बुधवार को कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक में प्रस्तुत सभी 18 एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा के उपरांत उन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई . इन एजेंडा में 20वीं सिंडिकेट , विद्वत परिषद एवं वित्त समिति की बैठक के निर्णय की सर्वसम्मिति से पुष्टि की गई. 21 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति एवं पदस्थापना , सात प्रधानाचार्य की नियुक्ति तथा दो प्रधानाचार्य का स्थानांतरण , नए महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रमों को संबद्धता प्रदान करना , शिक्षकों का अंतर विश्वविद्यालय स्थानांतरण की स्वीकृति, विश्वविद्यालय के लिए अधिवक्ताओं के पैनल का पुनर्गठन, स्नाकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति, विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रशासनिक कार्य हेतु शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, संबद्ध डिग्री कॉलेज को स्नातक पाठ्यक्रम हेतु संबद्धता प्रदान करना, अस्थायी समिति गठन जनप्रतिनिधियों में परिवर्तन एवं निर्वाचन , शिक्षक प्रतिनिधियों की अधिसूचना आदि एजेंडा में शामिल रहे. बैठक में कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव , प्रो.वीना रानी, प्रो. प्रशांत कुमार ,सिंडिकेट सदस्य प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रो. कमल किशोर सिंह, प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ,अशोक बादल , कौशल्या जायसवाल और कुलसचिव डॉक्टर प्रणय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel