पूर्णिया. मरंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रैक्टर में लोड सीमेंट की बोरियों में छुपाकर रखे 177 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया.इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.सोमवार को मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत को सूचना मिली कि ग्राम सतकोदरिया में बबलू मल्लिक के घर के पास एक ट्रैक्टर में विदेशी शराब लदा हुआ है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस दल जब सतकोदरिया स्थित बबलू मलिक के घर के पास पहुंची, तो दो-तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर ट्रैक्टर के पास से भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बबलू मलिक साकिन सतकोदरिया बताया.इसके बाद पकड़ाये व्यक्ति एवं ट्रैक्टर की तलाशी ली गई, तो ट्रैक्टर पर लदे सिमेंट की बोरियों में छुपाकर रखा हुआ कुल 177 लीटर विदेशी शराब एवं एक बाइक बरामद किया गया. बरामद विदेशी शराब,बाइक एवं ट्रैक्टर को जप्त करते हुए अभियुक्त बबलू मल्लिक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है,जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

