15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक होगा 15 सितंबर, पीएम कर सकते हैं एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम कर सकते हैं एयरपोर्ट का उद्घाटन

अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं पर प्रशासन इसी लक्ष्य से कर रहा तैयारी

निर्माण कंपनी को हैंडओवर के लिए दिया गया 30 अगस्त तक का डेटलाइन

पूर्णिया. पूर्णियावासियों के लिए 15 सितंबर 2025 की तारीख इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर 15 सितंबर को लक्ष्य मानकर कर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 30 अगस्त तक कार्य पूरा कर हैंडओवर करने का डेटलाइन दी गयी है. यहां उपलब्ध सूचना के अनुसार, पीएम 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम द्वारा रोड शो की भी चर्चा है. जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आलावा कई केंद्रीय व बिहार सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे. इसी दिन पूर्णिया कोर्ट से बंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि विगत 14 अगस्त को बिहार सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. बैठक में हवाई सेवा की अबतक की तैयारियों की समीक्षा के बाद एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 30 सितंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इस बैठक में सिविल एविएशन के सेकेट्री समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. इधर, एयरपोर्ट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसका करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट टर्मिनल से लेकर बाउंड्री, सड़क, लाइट सहित अन्य कार्य अंतिम चरण में है. डीएम अंशुल कुमार ने 30 सितंबर से पूर्व अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, चहारदीवारी निर्माण एवं रंग रोगन का कार्य हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश

पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

…………………………………..

पीएम के सभास्थल को किया जा रहा तैयार

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री के सभा स्थल रंगभूमि मैदान व इसके आस-पास के रूटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. निगम के सफाई कर्मियोंद्वारा रंगभूमि मैदान में जगह-जगह गड्ढे को मिट्टी से समतल किया जा रहा है. इसके अलावा मैदान में उगे जंगल की कटाई-छंटाई की जा रही है. रंगभूमि मैदान चौक से इंदिरा गांधी स्टेडियम मुख्य सड़क की मरम्मत कार्य भी जारी है. इसमें निगम के रोबोट से रंगभूमि मैदान में जगह-जगह गड्ढे को मिट्टी से समतल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन के बाद रंगभूमि मैदान में सभा को संबोधित करेगें. सभा से पहले प्रधानमंत्री का रोड शो कर सकते हैं.

………………………….

अबतक की तैयारी

– टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य तय समय-सीमा के अंदर पूरा

-पूर्णिया एयरपोर्ट के संपर्क पथ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

– सिविल एनक्लेव को जोड़ने के लिए मुख्य रास्ता तैयार किया जा रहा है

– हवाई अड्डे के निर्माण के लिए चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है

-एनएच- 107 से एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जायेगा.

– भविष्य में पटना-पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel