कसबा. गढ़बनैली के मेला ग्राउंड में 28वें महागणपति महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. 27 अगस्त शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणपति की प्रतिमा स्थापना होगी. इसी के साथ 15 दिवसीय मेले का आगाज होगा. पूजा समिति के पदाधिकारी पंडाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षण होंगे.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजकों का कहना है कि पिछले सालों की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. पूजा समिति ने लोगों से अपील की है कि वे परिवार के साथ इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होकर बाबा गणपति के आशीर्वाद प्राप्त करें. इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष रतेश आनंद, लक्ष्मण सिंह, सचिव राज प्रकाश विद्यार्थी उर्फ टुनटुन यादव, महासचिव धर्मानंद यादव, केशव कुमार यादव उर्फ पंकज यादव, सह सचिव कुमार आर्यमन, मनोज सिंह, पवन यादव, आयोजक कर्ता नवीन राय, रोहित नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा लाल यादव, राजीव सोनी, व्यवस्थापक संजीव यादव, शैलेन्द्र यादव, पप्पू यादव, विकास यादव, तारकेश्वर मंडल, गोल्डेन यादव, निगरानी समिति लक्ष्मण मंडल, शिवम महतो, शैलेश कुमार, सौरव राय, माधव राव, छोटू यादव, विवेक यादव, मिट्ठू यादव, रूपेश कुमार राय, श्याम कुमार, मीडिया प्रभारी कुमार गौरव पंकज, अक्षय कुमार गब्बर, रोहित चटर्जी सहित दर्जनों मेला कमिटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

