भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में कुल 145 शिक्षकों ने अपना योगदान दिया. सभी नये शिक्षकों को भवानीपुर प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. बीइओ श्री यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 160 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. इसमें से कुल 145 शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया गया है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नियुक्ति पत्र लेने के उपरांत सभी 145 शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में पहुंच कर अपना योगदान कर चुके हैं.इधर दूसरी तरफ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने के बाद से शिक्षा प्रेमियों एवं आम जनों में हर्ष का माहौल है. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी थी.इसको लेकर कई बार सामूहिक रूप से शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया था. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में 145 शिक्षकों के योगदान करने के बाद से लोगों में हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है