20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

144 लाभुकों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ

धमदाहा.

धमदाहा. मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में कुल 144 लाभुकों के बीच पीएम आवास योजना के कार्यादेश का वितरण नगर पंचायत धमदाहा के मुख्य पार्षद रानी देवी द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि पहले फेज में नगर पंचायत में कुल 144 लोगों को पीएम आवास योजना की प्रथम किस्त का लाभ दिया गया है. सभी लाभुकों को कार्यादेश भी मिल गया है. उन्होंने बताया कि द्वितीय फेज में भी नगर पंचायत में 528 लाभुकों के नामों का चयन कर विभाग को भेजा गया है. अभी तृतीय फेज का काम जारी है. आवेदकों द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ लेने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लाभुकों को तीन किस्तों में कुल 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. प्रथम व द्वितीय चरण में क्रमशः एक-एक लाख रुपये व तीसरे व अंतिम चरण में पचास हजार रुपये लाभुकों के खाते में दी जाएगी. इस बीच लाभुकों को बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की गयी. उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में हर काम किया जा रहा है. हमलोग भी विकास को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दे रहे हैं. पीएम आवास योजना को लेकर कार्यादेश का वितरण किया गया है. लाभुकों को चरणबद्ध तरीके से एक वर्ष के भीतर काम को कर लेना होगा. इस मौके पर पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य विनय सिंह, कुमोद रजक, नंदन कुमार, पार्षद जितेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि विनोद यादव, रविन्द्र यादव, बिट्टू किस्कू, दयानंद ऋषि सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel