पूर्णिया. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. वह मरंगा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना को लेकर छात्र के पिता रुपौली थाना क्षेत्र के आझोकोपा निवासी कुंदन कुमार भारती द्वारा मरंगा थाना में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित पिता ने बताया कि बीते 8 मार्च को दिन के 11 बजे अपने पुत्र का हाल-चाल लेने के लिए उसके मोबाइल पर बार-बार फोन करने के बावजूद वह रिसीव नहीं कर रहा था. मन में घबराहट के बाद हुए जब शिव शक्ति नगर उसके कमरे पर पहुंचे, तो मकान मालिक द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र चार दिन पहले अपने घर जाने की बात कह कर यहां से निकला था. काफी पता लगाने के बाद उसके द्वारा मांगा थाना में आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि उसका पुत्र किसी गलत संगति का शिकार हो गया है, जो उसे बहला फुसला कर यहां से बाहर ले गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर मांगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि छात्र मोबाइल पर किसी ऑनलाइन गेम का शिकार हो गया है. उसका मोबाइल नंबर का लोकेशन मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में मिला है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है