31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 39 केंद्रों पर 29872 परीक्षार्थी उपस्थित व 1000 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पूर्णिया : जिले में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन जिले के 39 केंद्रों पर प्रथम पाली में 15177 परीक्षार्थी उपस्थित और 530 अनुपस्थित हुए. जबकि दूसरी पाली में 14802 परीक्षार्थी उपस्थित और 470 अनुपस्थित हुए. इस प्रकार कुल 29872 परीक्षार्थी उपस्थित और 1000 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उमावि में प्रथम पाली में 376 […]

पूर्णिया : जिले में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन जिले के 39 केंद्रों पर प्रथम पाली में 15177 परीक्षार्थी उपस्थित और 530 अनुपस्थित हुए. जबकि दूसरी पाली में 14802 परीक्षार्थी उपस्थित और 470 अनुपस्थित हुए. इस प्रकार कुल 29872 परीक्षार्थी उपस्थित और 1000 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उमावि में प्रथम पाली में 376 व द्वितीय पाली में 225, जेएलएनएस उवि गुलाबबाग में प्रथम पाली में 480 व द्वितीय पाली में 370, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा में प्रथम पाली में 768 व द्वितीय पाली में 394 , सेंट पीटर स्कूल पूर्णिया (हिंदी मीडियम) में प्रथम पाली में 414 व द्वितीय पाली में 495 , मां काली हाई स्कूल मधुबनी में प्रथम पाली में 392 व द्वितीय पाली में 392, नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग में प्रथम पाली में 357 व द्वितीय पाली में 322, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रथम पाली में 475 व द्वितीय पाली में 377, सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा रोड में प्रथम पाली में 378 व द्वितीय पाली में 368 , मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रामबाग में प्रथम पाली में 556 व द्वितीय पाली में 605 , राजकीय कउवि में प्रथम पाली में 486 व द्वितीय पाली में 390, मोहन लाल बजाज उवि गुलाबबाग में प्रथम पाली में 295 व द्वितीय पाली में 330, आरपीसी उमावि पूर्णिया सिटी में प्रथम पाली में 275 व द्वितीय पाली में 378, अंचित साह हाईस्कूल बेलौरी में प्रथम पाली में 247 व द्वितीय पाली में 123 , जिला स्कूल में प्रथम पाली में 642 व द्वितीय पाली में 594 , सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल बाघमारा रोड में प्रथम पाली में 369 व द्वितीय पाली में 320 , मानस भारती स्कूल में प्रथम पाली में 329 व द्वितीय पाली में 187, माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल प्रभात कॉलोनी में प्रथम पाली में 366 व द्वितीय पाली में 348, बीबीएम हाइस्कूल में प्रथम पाली में 517 व द्वितीय पाली में 563, एसएनएसवाइ डिग्री कॉलेज रामबाग में प्रथम पाली में 248 व द्वितीय पाली में 264 , पूर्णिया उवि रामबाग में प्रथम पाली में 336 व द्वितीय पाली में 377, पूर्णिया कॉलेज में प्रथम पाली में 383 व द्वितीय पाली में 797, ब्राइट कॅरियर में प्रथम पाली में 574 व द्वितीय पाली में 647 , डॉन बास्को में प्रथम पाली में 467 व द्वितीय पाली में 495 , सेंट पीटर स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में प्रथम पाली में 544 व द्वितीय पाली में 543, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज रामबाग में प्रथम पाली में 246 व द्वितीय पाली में 201 उपस्थित रहें.

बनमनखी व धमदाहा में भी कड़ी निगरानी में परीक्षा : उवि बायसी में प्रथम पाली में 505 व द्वितीय पाली में 207 , प्रोजेक्ट कउवि बायसी में प्रथम पाली में 398 व द्वितीय पाली में 387, मवि बायसी में प्रथम पाली में 173 व द्वितीय पाली में 286, मवि चरैया बायसी में प्रथम पाली में 232व द्वितीय पाली में 177, सुमरित उवि बनमनखी में प्रथम पाली में 537 व द्वितीय पाली में 472, मातूराम कउवि बनमनखी में प्रथम पाली में 188 व द्वितीय पाली में 258, जीएलएम कॉलेज बनमनखी में प्रथम पाली में 420 व द्वितीय पाली में 256 , प्रोजेक्ट कउवि धमदाहा में प्रथम पाली में 331 व द्वितीय पाली में 296 , मवि धमदाहा हरिजन में प्रथम पाली में 193 व द्वितीय पाली में 210, बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा में प्रथम पाली में 307 व द्वितीय पाली में 318, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल कुकरौन मकतब धमदाहा में प्रथम पाली में 225 व द्वितीय पाली में 282 , उवि धमदाहा में प्रथम पाली में 391 व द्वितीय पाली में 487, बीएनसी डिग्री कॉलेज धमदाहा में प्रथम पाली में 501 व द्वितीय पाली में 503 , मवि धमदाहा में प्रथम पाली में 249 व द्वितीय पाली में 258 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें