पूर्णिया : महेंद्र प्रसाद मंडल पूर्णिया के नये डाक अधीक्षक होंगे. इससे पहले डाक अधीक्षक राम परिखा प्रसाद का स्थानांतरण भागलपुर प्रमंडल कर दिया गया. गुरुवार को प्रधान डाक घर परिसर में समारोह आयोजित कर पुराने डाक अधीक्षक को विदाई और नये डाक अधीक्षक का स्वागत किया गया.
Advertisement
महेंद्र मंडल बने नये डाक अधीक्षक
पूर्णिया : महेंद्र प्रसाद मंडल पूर्णिया के नये डाक अधीक्षक होंगे. इससे पहले डाक अधीक्षक राम परिखा प्रसाद का स्थानांतरण भागलपुर प्रमंडल कर दिया गया. गुरुवार को प्रधान डाक घर परिसर में समारोह आयोजित कर पुराने डाक अधीक्षक को विदाई और नये डाक अधीक्षक का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रधान डाकघर के तमाम […]
इस अवसर पर प्रधान डाकघर के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व डाक अधीक्षक श्री प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में उनका कार्यकाल काफी सुखद रहा है. नये जगह पर नयी चुनौतियों को निखारने का मौका मिलेगा.
यहां के अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों का जो साथ मिला है, वह काफी यादगार रहेगा. इस अवसर पर पच्चीस उत्कृष्ट कर्मियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डाक निरीक्षक मध्य क्षेत्र के संजीव कुमार चौधरी, डाक निरीक्षक पश्चिमी क्षेत्र के विमल दीप कुमार, डाक निरीक्षक यू एन चौधरी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा प्रबंधक, पूर्णिया प्रमंडल के डाक निरीक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement