पूर्णिया : मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. बर्फीली हवाओं के कारण ठंड की रफ्तार और तेज हो गयी है. इससे अगले एक पखवारे तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है. आगामी 20 जनवरी के बाद ठंड का तेवर ठंडा होगा.
Advertisement
तल्ख हुए ठंड के तेवर, बर्फीली हवाओं ने बढ़ा दी कनकनी
पूर्णिया : मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. बर्फीली हवाओं के कारण ठंड की रफ्तार और तेज हो गयी है. इससे अगले एक पखवारे तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है. आगामी 20 जनवरी के बाद ठंड का तेवर ठंडा होगा. इस बीच सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिसे. […]
इस बीच सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिसे. तक गिरावट आ गयी जबकि सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो गये. सर्द हवाओं ने पूर्णियावासियों को दिन भर सताया. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को ठंड और बढ़ेगी जबकि आसमान में बादल छाये रहेंगे और सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा.
सोमवार को अधिकतम तापमान 10.6 डिसे. एवं न्यूनतम तापमान 15.5 डिसें रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान औसतन 4 डिसे. और न्यूनतम तापमान में 3 डिसे. तक लुढ़क गया जिससे ठंड बढ़ गयी. इससे पहले रविवार को मौसम का अधिकतम19.8 एवं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस था.
इसी तरह शनिवार को अधिकतम 22.4 डिसे. तथा न्यूनतम तापमान 12.9 डिसे. रिकार्ड किया गया था. इससे पूर्व शुक्रवार का आंकड़ा देखें तो अधिकतम 23.2 डिसे.व न्यूनतम तापमान 14.2 डिसे. जबकि गुरुवार को अधिकतम 24.0 तथा न्यूनतम तापमान 12.3 रिकार्ड किया गया था.
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने से ठंड तेज हो गयी है और इसका असर अगले पांच दिनों तक रहने वाला है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान आसमान में बादल और कोहरा छाये रहने का भी अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब वायुमंडल पर दबाव भी बढ़ने लगा है जिससे ठंड कम हो सकती है पर यह स्थिति अगले 20 जनवरी के बाद आने की संभावना है.
इधर, सोमवार की सुबह बादलों की धुंध और कोहरे के साथ हुई. सर्द हवाओं के झोंकों के कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे. सुबह साढ़े नौ बजे तक कम से कम पांच मीटर की दूरी ता विजीवलिटी नहीं थी. करीब ग्यारह बजे के बाद मौसम मौसम साफ हुआ पर आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा. यही स्थिति पूरे दिन रही और सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो सके. ठंड के अचानक बढ़ जाने से जनजीवन एक बार फिर अस्त व्यस्त हो गया. इस दौरान सड़कों पर जहां यातायात अपेक्षाकृत कम हुई वहीं बाजारों में भी सन्नाटा का आलम रहा.
ठंड को ले बढ़ी हीटर-गीजर की बिक्री
पूर्णिया. मौसम का पारा लुढ़कने के साथ इलेक्ट्रिक बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. दो दिनों से रूम हीटर, गीजर और वाटर हीटर के बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है.
इनमें भी वाटर हीटर की मांग सबसे अधिक है. दुकानदारों ने बताया कि दो दिन से सूर्यदेव के नजर नहीं आने और कनकनी पसरने के कारण वाटर हीटर मांग अधिक बढ़ी है. दुकानदारों ने बताया कि ठंड के कारण इमर्सन राड की सेल भी रफ्तार में है. गीजर की कीमत अधिक होने के कारण विकल्प के रूप में इसकी खरीदारी होती है.
ठंड पसरते ही बढ़ी तिलकुट की बिक्री
पूर्णिया. मौसम में ठंड बढ़ने के साथ शहर और आस पास के बाजारों में तिलकुट की बिक्री बढ़ गयी है.
हालांकि इसे मकर संक्रांति की मिठाई के रुप में देखा जाता है पर पूर्णिया में अभी से इसकी दर्जनों दुकानें सज गयी हैं जबकि तिलकुट बनाने के कई अस्थायी कारखाने भी खुल गये हैं जहां गया और भागलपुर के कारीगरों द्वारा अलग-अलग डिजाइन के तिलकुट तैयार किये जा रहे हैं दुकानदारों ने बताया कि ठंड को लेकर इसकी बिक्री तेज हुई है. यह अलग बात है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिक्री के साथ-साथ इसके भाव भी तेज हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement