पूर्णिया : पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तीन नाबालिग किशोरों ने आठ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी. धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस को शिकायत मिली थी. बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रविवार रात भोजन के बाद पड़ोस में टीवी देखने के लिए निकली थी. लेकिन जब वह देर रात घर नहीं लौटी, तो परिवार उसकी तलाश करने लगा. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बिशनपुर चौक स्थित पान की दुकान के नीचे बच्ची का खून से लथपथ अर्धनग्न शव की सूचना दी. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.