पूर्णिया/धमदाहा : दो साल पहले शहर के बेलौरी स्थित एक जमीन को लेकर सिप्पी सिंह और अमन सिंह के बीच विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद को लेकर सितंबर 2017 को सिप्पी ने सुदीन चौक निवासी अमन को उसके घर पर मौत के घाट उतारने का कदम उठाया था. सिप्पी ने अमन के घर पर गोलीबारी की मगर इस हमले में अमन बाल-बाल बच गया. इस घटना के बाद से दोनों के बीच विवाद ने दुश्मनी का रूप ले लिया.
Advertisement
बेलौरी की एक जमीन को ले सिप्पी और अमन में शुरू हुआ था विवाद
पूर्णिया/धमदाहा : दो साल पहले शहर के बेलौरी स्थित एक जमीन को लेकर सिप्पी सिंह और अमन सिंह के बीच विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद को लेकर सितंबर 2017 को सिप्पी ने सुदीन चौक निवासी अमन को उसके घर पर मौत के घाट उतारने का कदम उठाया था. सिप्पी ने अमन के घर पर […]
हालांकि बीच के दौर में गिरोह के अन्य शातिरों ने सुलह कराने की कोशिश भी की. सिप्पी के बड़े भाई रिक्कू ने बताया कि जब उनलोगों को जैसे ही पता चला कि अमन सिंह ही सिप्पी को अपने साथ ले गया है, वैसे ही उनलोगों का माथा ठनका. उनलोगों ने फौरन सिप्पी के मोबाइल पर कॉल करना शुरू कर दिया.
जब मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया तो हमलोगों ने उसे संभावित जगहों पर ढूंढना शुरू कर दिया. स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी. उसके छोटे भाई ने बताया कि अमन के साथ नेवालाल चौक का पानी मंडल, राजू साह, रवि मंडल उफ रवि राज ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. चारों भोलू हत्याकांड के भी आरोपित हैं.
पेट में चाकू के दाग से की सिप्पी की पहचान
पूर्णिया. लीला घाट पर शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे रिक्कू ने पाया कि न तो सिर है और न ही हाथ-पैर. हालांकि कपड़ा और बदन की बनावट सिप्पी से मिलती-जुलती थी. इसके बाद अमन के पेट पर गौर किया तो उसमें घाव का दाग पाया.
उसी के आधार पर उसने सिप्पी के शव की पहचान की. इस संबंध में पोस्टमार्टम कराने आये सिप्पी के छोटे भाई ने बताया कि दो-तीन साल पहले शुभम चौधरी ने सिप्पी को पेट में चाकू मारा था. उस घटना में सिप्पी घायल हो गया था. इलाज के बाद भी पेट में घाव का दाग रह गया. उसी दाग को देखकर सिप्पी के शव की शिनाख्त की गयी.
थानाक्षेत्र के विवाद में घंटों उलझी रही तीन थानों की पुलिस
फलका/धमदाहा. पूर्णिया-कटिहार सीमा पर बिंदटोली लीला घाट कोसी नदी में करीब 36 घंटे से क्षत-विक्षत हालत में पूर्णिया के कुख्यात अपराधी सिप्पी सिंह शव पड़ा रहा. 11 सितंबर को शव मिलने की सूचना के बाद थाना क्षेत्र के विवाद में कटिहार जिले के फलका और पूर्णिया जिले के धमदाहा व भवानीपुर थानाक्षेत्र की पुलिस उलझी रही. आखिर में स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
तब फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व सीओ रघुवंश कुमार सदल बल के साथ पहुंच कर सीमा की मापी की. सीओ रघुवंश कुमार ने बताया कि शव जहां पड़ा हुआ है, वह पूर्णिया जिला में पड़ता है. पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना एवं धमदाहा थाना को भी इस बात की सूचना दी गयी.
जिला प्रशासन को लिखित प्रतिवेदन भी भेजा जा रहा है. फलका पुलिस के अनुसार, अन्यत्र हत्या कर कटिहार जिला के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत बिन्द टोली व पूर्णिया जिला के लीला घाट के बीचों-बीच अवस्थित पुल पर लाकर शव को फेंका गया है. अंततः वह स्थान भवानीपुर थाना क्षेत्र में तय हुआ. इसके बाद भवानीपुर पुलिस मामले आगे की कार्रवाई में जुट गयी. धमदाहा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर खुद जांच पड़ताल की. वह हमारे सीमा क्षेत्र से बाहर है.
सिप्पी ने अमन के घर पर गोलीबारी की मगर इस हमले में बाल-बाल बच गया था अमन
भाई ने कहा, अमन ही सिप्पी को लेकर गया था अपने साथ
चार साल पहले रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या से सुर्खियों में आया था सिप्पी
पूर्णिया : करीब चार साल पहले बसंत बिहार के रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र मंडल की हत्या हुई थी. छानबीन में पुलिस ने सिप्पी सिंह को ही घटना का मास्टरमाइंड पाया. उसके बाद पूर्णिया और अररिया क्षेत्र के अपराध की दुनिया में सिप्पी की सक्रियता बढ़ती चली गयी.
एक मामले में वह अररिया न्यायालय से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे पुन: गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नवंबर 2016 में शराब और देशी कट्टे के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था. दिसंबर 2017 में एक वाहन चालक ने सिप्पी की गाड़ी को साइड देने में जरा सी देर कर दी. इससे गुस्साए सिप्पी ने वाहन चालक पर 5-6 गोली फायर कर दी थी. यह गोली कही और नहीं बल्कि मरंगा थाना के ठीक सामने चला दी थी.
सिप्पी सिंह का आपराधिक इतिहास
1-के0 हाट (मरंगा ) थाना कांड संख्या -160/15,धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम
2-के0 हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -504/16,धारा -25 (1-बी)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बिहार मद्धनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम -2016
3-के0 हाट (मरंगा )थाना कांड संख्या -163/17,दिनांक -23-03-17,धारा-307/427/34 भा0द0वि0
4-के0हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -607/17,दिनांक -01-09-17,धारा -341/307 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट
5-के0 हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -622/17,दिनांक-07-09-17,धारा-341/342/307/504/506/386 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement