पूर्णिया : पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के सौजन्य से स्थानीय झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान में चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप में सातवां मैच सरना क्लब और तूफान क्लब सोनापुर मधेपुरा के बीच खेला गया. मैच के पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद हर दिन की तरह मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई.
Advertisement
सरना क्लब ने तूफान क्लब को हराया
पूर्णिया : पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के सौजन्य से स्थानीय झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान में चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप में सातवां मैच सरना क्लब और तूफान क्लब सोनापुर मधेपुरा के बीच खेला गया. मैच के पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि […]
खेले गये रोमांचक मैच में सरना क्लब ने मध्यान्तर के पूर्व 3-0 शानदार गोलों से अपनी टीम को बढ़त दिला जीत हासिल की. सरना क्लब के फियनोड डेविड ने खेल के पंद्रहवें मिनट में पहला गोल दागा. दूसरा गोल सरना क्लब के ही सोटी टेप ने बीसवें मिनट में किया. जबकि तीसरा गोल भी इसी टीम के इमा ने 25 वें मिनट में किया. खेल के अंत तक मधेपुरा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.
इस तरह सरना क्लब पूर्णिया ने तूफान क्लब मधेपुरा को 3-0 गोल से पराजित किया.सरना क्लब के रूपेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का शानदार मोमेंटो मनोज मिस्त्री के सौजन्य से राहुल वर्मा अध्यक्ष कबड्डी संघ द्वारा दिया गया. मैच के निर्णायक की भूमिका में अरुणाभ आनंद, विक्रम तिर्की, अमित लकड़ा एवं राहुल तिर्की थे.
गुरुवार को आठवां मैच बी एम पी बॉयज, कटिहार और जोलाराही बगनिया फुटबॉल क्लब मधेपुरा के बीच खेला जायेगा.
मैच के कॉमेंटेटर शुभम आनन्द और फोटोक्रेडिट प्रिंस तिर्की थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कबड्डी संघ के राहुल वर्मा, कामेश्वर उरांव, प्रकाश उरांव, पुनम उरांव, दिनेश उरांव, महेश उरांव, विकास उरांव, बबलू उरांव, श्याम सुंदर उरांव, नवीन लकड़ा, संजय गांधी लकड़ा, तरुण कुमार कच्छप, रानी मिंज, झरना निमन बेक, गनिता उरांव, प्रतिभा देवी, पिंकी देवी, सविता विक्रम तिर्की, गुंजन के अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष मायाराम उरांव, उपाध्यक्ष गुणेश्वर उरांव, सचिव उमेश लाल उरांव,, उपसचिव विक्रम तिर्की, कोषाध्यक्ष मुकेश कुजूर, उपकोषाध्यक्ष, प्रेम रिचर्ड मिंज, संगठन मंत्री बिरेन्द्र कुमार उरांव, सदस्य वरुण कुमार, मनोज बड़ा, नवीन लकड़ा, अजय उरांव, मनोज बड़ा, त्रिवेणी राय, राहुल तिर्की, हरि लाल उराँव, दिनेश उराँव, हरि कुजूर, महेश उरांव, रवि शंकर हेम्ब्रम, मंटू उरांव, रूपेश कुमार मीडिया प्रभारी नाथू उरांव, प्रितम लकड़ा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement