28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पांच स्थानों पर बनेंगे स्वचालित सीढ़ी वाले ओवरब्रिज

पूर्णिया : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके एवं चौक-चौराहे पर जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने एक कदम आगे बढ़ कर जन सुविधा की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने शहरवासियों के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट लाया है. इस प्रोजेक्ट में चिह्नित स्थलों पर एक्सीलेटर(स्वचालित […]

पूर्णिया : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके एवं चौक-चौराहे पर जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने एक कदम आगे बढ़ कर जन सुविधा की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने शहरवासियों के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट लाया है.

इस प्रोजेक्ट में चिह्नित स्थलों पर एक्सीलेटर(स्वचालित सीढ़ी) युक्त फुट ओवरब्रिज बनेगा. निगम ने इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विकास के प्रधान सचिव को भेजा है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जायेगा.
शहर के जिन पांच जगह चुने गये हैं उनमें बस स्टैंड, सदर अस्पताल, बिहार टॉकिज रोड, मधुबनी बाजार व सोनौली चौक शामिल हैं. इन स्थानों पर एक्सीलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज लगाया जायेगा. यह पैदल यात्रियों के चढ़ने -उतारने के लिए एक्सीलेटर लगे होंगे जिसमें यात्री बिना थके सड़क पार सकेंगे. साथ ही जाम के कारण घंटों का सफर मिनटों में तय होगा.
इस प्रकार भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर आसानी से लोग रोड क्रॉस कर जायेंगे. इतना ही नहीं एक्सीलरेटेड फुट ओवरब्रिज के बनने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका पर भी विराम सा लग जायेगा. सनद रहे कि पिछले एक दशक से अचानक शहर में वाहनों की संख्या बढ़ी है. आबादी भी काफी ज्यादा हो गयी है.
उसी हिसाब से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं छोटी-बड़ी दुकानें भी खुल गयी है. लाइन बाजार में स्वास्थ्य नगरी होने के कारण बड़ी संख्या में यहां रोगी आते हैं. एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहे पूर्णिया में 70 हजार से अधिक स्कूली एवं कॉलेज के छात्रों का अतिरिक्त भार भी पूर्णिया में हो गया है. बढ़ती आबादी का असर सीधे रोड और ट्रैफिक पर पड़ रहा है.
शहर के मुख्य सड़कों पर यात्री वाहनों एवं स्कूली वाहनों के कारण कभी-कभी बड़ा जाम लग जाता है. इसके अलावा टर्निंग प्वाइंट एवं क्रॉसिंग प्वाइंट पर वाहनों का मोड़कर बैक करना भी रोड जाम का कारण बन रहा है. समझा जाता है कि अगर मुख्य चौक-चौराहों पर एक्सीलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज बन जायेगा तो पूर्णिया वासी राहत और सुकून महसूस करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें