पूर्णिया : सहायक थाना के समीप ही कचरों के अंबार लगा हुआ है. इसकी वजह से लोगों का सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. इससे आस-पास के मोहल्लों में कचरों की बदबू फैल रही है. इस इलाके को खजांची कहा जाता है. यहां के नागरिक बताते हैं कि यह गंदगी हमेशा बनी रहती है. निगम के अधिकारियों को एक बार इधर जरुर घूम लेना चाहिए ताकि शहर में सफाई की सच्ची तस्वीर सामने आ जाये. नागरिकों का कहना है कि यहां डस्टबीन गंदगी की बीच पलटी मारे हुए है.
Advertisement
शहर में कहीं कचरों का अंबार, तो कहीं लोग जलजमाव से लाचार
पूर्णिया : सहायक थाना के समीप ही कचरों के अंबार लगा हुआ है. इसकी वजह से लोगों का सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. इससे आस-पास के मोहल्लों में कचरों की बदबू फैल रही है. इस इलाके को खजांची कहा जाता है. यहां के नागरिक बताते हैं कि यह गंदगी हमेशा बनी रहती है. […]
नतीजतन घर से निकले सभी कचरों को सड़क के किनारे ही फेंकना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यहां पक्का नाला का भी अभाव है जिससे आस पास जमा हुआ पानी भी बदबू देने लगता है. इस पर यही पर मुहल्ले का कचरा भी जमा होता है जिससे यहां चलना भी मुश्किल हो जाता है. नागरिकों ने कहा कि सफाई के मामले में निगम की व्यवस्था पूरी तरह लचर है जिसमें सुधार की जरूरत है.
भूतनाथ मंदिर के आगे कचरों से निकल रहा बदबू
पूर्णिया. शहर के पंचमुखी मंदिर के बगल से निकली सड़क भूतनाथ मंदिर तक जाती है जहां बड़ी आबादी बसी हुई है. मगर विडंबना यह है कि मंदिर से सटे मोहल्ले की स्थिति काफी नारकीय है क्योंकि यहां सड़क पर ही कचरा जमा है जो अब बदबू देने लगा है.
यहां नगर निगम की ओर से नियमित कचरा उठाव की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. नतीजतन घरों का कचरा सड़क पर ही जमा होता है. स्थानीय नागरिक कहते हैं कि पहले अक्सर कचरा का उठाव हो जाता था पर इधर कई महीनों से कचरा एक मुसीबत बन गया है.
यहां जमा कचरा से परेशानी उन लोगों को भी हो रही है जो इधर से गुजरते हैं. यह शिकायत यहां भी है कि शिकायत के बावजूद नगर निगम की ओर से रोजाना कचरों का उठाव नहीं होता. नतीजतन सड़क किनारे कचड़ों की ढेर लगी है.
वीआइपी सड़क पर बदबू दे रहा है कचरा
पूर्णिया : डीएम और एसपी कोठी जाने वाली सड़क को यहां वीआइपी रोड कहा जाता है. यहीं बगल से लायंस क्लब रोड निकलती है जहां सड़क पर जमा कचरा बदबू दे रहा है. सब यही पूछते हैं कि इन कचरों पर अब तक किसी की नजर क्यों नहीं गई जबकि इस रास्ते से अक्सर वीआइपी लोग गुजरते हैं.
इस सड़क के पूर्वी छोर पर महीनों से कचरा जमा किया हुआ है जो अब धूप और बारिश के कारण गल कर दुर्गंध देने लगा है. इससे न केवल मोहल्ले के लोग परेशान हैं बल्कि इस सड़क से गुजरने वालों का भी हाल बेहाल है.
इस मोहल्ले में डाक्टर, इंजीनियर, रिटायर्ड अधिकारी और एेसे ही वीआइपी लोग रहते हैं. आलम यह है कि महीनों बाद भी नगर निगम ने कभी कचड़े को हटाने की जहमत नहीं उठायी. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इसके लिए कई-कई बार निगम को सूचना दी गयी पर इसके बावजूद कचड़ा हटाने की लोकल पहल भी नहीं हो सकी है.
हाउसिंग कालोनी में कचरा और जलजमाव से परेशानी
पूर्णिया : शहर का हाउसिंग कालोनी बड़ी आबादी वाला मोहल्ला है पर यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां के लोग एक तरफ जलजमाव तो दूसरी ओर कचरे से परेशान हैं. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब कचरा दुर्गंध देने लगा है.
यहां न तो कचरा जमा करने की जगह बनी हुई है और न ही हर मोहल्ले की तरह बड़ा वाला डस्टबिन रखा गया है. विवश होकर मोहल्ले के लोग एक कोना पर कचरा जमा करते हैं पर उसके नियमित उठाव का कोई इंतजाम नहीं हो सका है. अभी हाल में ही बारिश हुई है और उसके बाद लगातार धूप निकल रही है.
नतीजतन यहां जमा कचरा बदबू देने लगा है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां से कचरा हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से कई-कई बार गुहार लगायी गयी पर सब बेकार हो गये. आज तक कचरा नहीं उठाया जा सका. कचरों की ढेर पर पशुओं को देख लोग और परेशान हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement