जलालगढ़ : वर्षा से नदियों के बढ़ते जलस्तर से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जलालगढ़ क्षेत्र के रामदैली पंचायत के वार्ड 10, 11 पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया. जबकि इसी पंचायत के वार्ड 7 और 9 के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
Advertisement
बाढ़ पीड़ितों ने ली स्कूल में शरण
जलालगढ़ : वर्षा से नदियों के बढ़ते जलस्तर से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जलालगढ़ क्षेत्र के रामदैली पंचायत के वार्ड 10, 11 पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया. जबकि इसी पंचायत के वार्ड 7 और 9 के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी […]
बाढ़ का पानी प्रवेश करने से इस पंचायत के दर्जनों परिवार अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. वहीं बीडीओ द्वारा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों को शरणार्थियों के रहने के लिए आदेश दे दिया है. रविवार सुबह से इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा था.
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. वहीं क्षेत्र के मुखिया रामेंद्र प्रसाद यादव और सरपंच मो तबारक ने पीड़ित परिवारों को बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर पीड़ित परिवार को जाने को कहा. पंचायत के लोग रविवार रात से ही पोड़ा के नहर और स्कूलों में शरण लेने लगे हैं. सोमवार सुबह को मुखिया द्वारा बीडीओ को जानकारी दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement