पूर्णिया : जिले में अब फिगो के करीब 26 प्रोडक्स की मांग बढ़ने लगी है. सिर्फ पूर्णिया ही नहीं बलिक सीमांचल के सभी जिलों में फिगो प्रोडक्ट्स की मांग तेज हो रही है. इसके लिए फिगो कंपनी के एमडी से लेकर सीएनएफ तक डोर टू डोर लगे हुए हैं.
सीमांचल के पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज के कसबा, रानीगंज, चंपानगर, भरगामा, केनगर, फारबिसगंज आदि स्थानों पर फिगो का प्रोडक्ट उपलब्ध कराया गया है.
कंपनी अधिकारी ट्रेनिंग देकर डिस्ट्रीब्यूटर बना कर फिगो का सामान ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं. इस अवसर पर कंपनी के एमडी राजेश अमोली ने बताया कि घर में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्श बेस्ट क्वालिटी में फिगो ने बाजार में उतारा है.
फिगो के बर्तन धोने वाला साबुन, फर्श साफ करने वाला लिक्विड, फिनायल, हैंडवॉश, सर्फ, कपड़ा धोने वाला साबुन आदि प्रोडक्स आज लोगों की पहली पसंद बन गया है. कंपनी के अधिकारी फिगो के प्रचार गाड़ी व समान से भरा गाड़ी रवाना किया. इस मौके पर जिले के सीएनएफ अशोक कुमार सिंह, फिगो कंपनी के एएसएम राकेश सिन्हा, आरएसएम संजय सिन्हा, एसओ अभिजीत कुमार आदि मौजूद थे.