19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या की नीयत से ट्रांसफार्मर पर चढ़ा सिपाही

पूर्णिया : आत्महत्या के नियत से एक सनकी सिपाही बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया. करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. उसे गंभीर हालत में इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की सुबह मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला मस्जिद रोड में हुई. घटना के संबंध में बताया […]

पूर्णिया : आत्महत्या के नियत से एक सनकी सिपाही बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया. करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. उसे गंभीर हालत में इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की सुबह मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला मस्जिद रोड में हुई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस लाइन पूर्णिया में पदस्थापित सोबिन कुमार अचानक सिपाही टोला आकर वहां बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया. लोगो ने सिपाही को चढ़ता देख उसे रोकने की कोशिश की मगर तब तब वह बिजली के संपर्क में आ चुका था. शार्ट सर्किट होने के वजह से बिजली कट गयी. लोगो ने उसे उतारने की कोशिश की मगर दुबारा फिर बिजली आ गयी.
जिस वजह से सिपाही बुरी तरह से झुलस गया. करंट लगने से करीब आधे घंटे तक बिजली के तार पर सिपाही लटकता रहा. बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली काटी गयी. विभाग द्वारा क्रेन मंगवाकर घायल सिपाही को ऊपर से उतारा गया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल सिपाही सहरसा जिले के गहिया विजयपुर का रहने वाला है.
बताया जाता है कि कई महीनों से घर पर विवाद चल रहा था, जिस वजह से वह परेशान था. परेशानी की वजह से कुछ दिनों से मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था. यही वजह है कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से सिपाही बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था.इस संबंध में पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सिपाही ने किस वजह से ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की यह उससे बातचीत करने के बाद ही पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें