पूर्णिया : कल से मौसम साफ रहने और गर्मी बरकरार रहने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. हालांकि हल्के बादल छाये रहने के भी आसार बताये गये हैं. यह स्थिति दो दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि सात जून को हल्की बारिश की संभावना बतायी गयी है. इसके बाद आठ और नौ जून को गरज के साथ वर्षा के पूर्वानुमान दिये गये हैं.
Advertisement
कल से मौसम साफ रहने व भीषण गर्मी के आसार
पूर्णिया : कल से मौसम साफ रहने और गर्मी बरकरार रहने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. हालांकि हल्के बादल छाये रहने के भी आसार बताये गये हैं. यह स्थिति दो दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि सात जून को हल्की बारिश की संभावना बतायी गयी है. इसके बाद आठ और नौ जून को गरज […]
गरज के साथ वर्षा के पूर्वानुमान से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिले में तेज आंधी पानी के साथ बेतरतीब तरीके से ठनका भी ठनकता रहा. इस चपेट में जिले के दो लोग झुलस कर मर गये. अक्सर जून महीने में इस इलाके में मानसूनी वर्षा के साथ ठनका गिरने की घटना होती है. ऐसा इसलिए पूर्णिया समेत सीमांचल का इलाका सीबी जोन (क्लाउड एंड बमबार्डिंग जोन) के रूप में बन गया है.
इस इलाके का संबंध भौगोलिक दृष्टिकोण से नेपाल की तराई के रूप में माना जाता है. भौगोलिक घटनाओं में हाल के वर्षों में इस इलाके में भौगोलिक कारणों को लेकर इस इलाके को क्लाउड एंड बमबार्डिंग जोन कहा गया है. समझा जाता है कि इसी कारण मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बादल छाये रहने, ठनका गिरने और वर्षा की संभावना अमूमन जून महीने के हर दिन कर रहे होते हैं. पूर्वानुमान के विपरीत भी कभी-कभी यहां गंभीर वर्षा हो जाती है.
तापमान के पूर्वानुमान में चार जून को न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस बताया गया है. पांच जून को न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस, छह जून को न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, सात जून को न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, आठ एवं नौ जून को न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement