20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज के शीतला मंदिर में जेवर व नकदी चोरी

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित मां शीतला मंदिर में चोरों ने घटना को अंजाम देकर सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत लाखों की चोरी कर लिया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. चोरों ने मंदिर की खिड़की का ग्रील तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवर के […]

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित मां शीतला मंदिर में चोरों ने घटना को अंजाम देकर सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत लाखों की चोरी कर लिया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. चोरों ने मंदिर की खिड़की का ग्रील तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवर के अलावा दानपेटी भी साथ ले गये.

सोमवार की सुबह जब मंदिर में पूजा करने लोगों के पहुंचने के बाद घटना की बात प्रकाश में आयी. मंदिर के पुजारी सोनू कुमार दास ने जब मंदिर पहुंचे तो शीतला देवी के चढ़ावे के आभूषणों को गायब देखा. मंदिर में चढ़ावे के सोने की चार पीस बिन्दिया, दो पीस जेवर, चांदी का मुकुट तीन पीस एवं पायल चार जोड़ी समेत दानपेटी गायब थे.
खोजबीन के बाद दानपेटी मंदिर के निकट जंगल में खाली बरामद किया गया. ग्रामीणों ने चोरी हुए चढ़ावे के जेवर व दानपेटी में जमा राशि की चोरी को लाखों में बताया है. मामले को लेकर पुजारी सोनू कुमार दास द्वारा मरंगा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गयी है.
आयकर अधिवक्ता के बंद घर में लाखों की चोरी: पूर्णिया. आयकर अधिवक्ता के बंद घर चोरों ने घटना को अंजाम देकर कीमती जेबर व अन्य सामान की चोरी कर ली है. घटना रविवार की देर रात पूर्णिया सिटी स्थित डालचंद संचेती के घर की है. आसपास के लोगों ने बताया कि गृह स्वामी अपने परिवार के साथ कोलकता गये हुए हैं. उनके पड़ोस में रहने वाले रिस्तेदार द्वारा चोरी की जानकारी फोन दी गयी.
चोरों ने घर के मेनगेट व खिड़की का ग्रील तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरे में रखे अलमारी को तोड़कर कीमती जेबर निकाल लिए. हालाकि गृह स्वामी के घर लौटने के बाद ही चोरी हुई सामानों की सही जानकारी मिल पायेगा. घटना की जानकारी देते गुलाबबाग के व्यवसायी रुपेश डुंगरवाल ने बताया कमरों का सामान विखरा पड़ा हुआ है. सभी आलमीरा का लॉक टूटा हुआ है.
चोर जेबर व नगद के साथ कई कीमती सामान भी साथ ले गये है. घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई . सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के तार को भी चोरों ने काट डाला है. डीवीआर भी साथ ले गया है. जिस प्रकार चोरों ने घटना को अंजाम दिया है इससे स्पष्ट होता है कि उन्हें घर की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी. बरहाल चोरी लाखों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें