15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों पर आबाद हो गया फुटपाथी बाजार

पूर्णिया : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे जिन दुकानों को उजाड़ा गया था महज 24 घंटे के अंदर फिर उसी सड़क पर आबाद हो गये. अभियान के दूसरे ही दिन लोगों को एक बार फिर ट्रैफिक संकट से जूझना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और गुरुवार को दुबारा अतिक्रमण […]

पूर्णिया : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे जिन दुकानों को उजाड़ा गया था महज 24 घंटे के अंदर फिर उसी सड़क पर आबाद हो गये. अभियान के दूसरे ही दिन लोगों को एक बार फिर ट्रैफिक संकट से जूझना पड़ा.

हालांकि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और गुरुवार को दुबारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
यह अलग बात है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से विस्थापित होने वाले फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष पुनर्वास का संकट एक बार फ‌िर गहराने लगा है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रशासन की ओर से शहर के गिरिजा चौक से गुलाबबाग जीरोमाइल चौक के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था.
इस अभियान के तहत न केवल सड़क किनारे सजी दुकानों को उजाड़ दिया गया था बल्कि सिक्स लेन के सर्विसरोड पर अवैध रूप से लगाए गये वाहनों से फाइन भी वसूले गये थे. इस दौरान दो दर्जन वाहन जब्त किये गये थे जिसके एवज में वाहन मालिकों से 25 हजार 200 रुपये वसूले गये.
यहां उल्लेख्य है कि लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा लगातार अतिक्रमण से जाम की समस्या और सिक्सलेन पर वाहनों की अवैध पार्किंग की खबरें छापी जा रही थी जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की.
मगर, विडम्बना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान खत्म होने के कुछ घंटे के बाद से ही पुन: सड़कों पर वही दुकानें सजने लगीं. सुबह होते-होते लोगों को यह अहसास ही नहीं हुआ कि यहां कोई अभियान चला है.
आलम यह रहा कि गिरिजा चौक से फोर्ड कंपनी चौक के बीच पहले की तरह सड़क किनारे दुकानें सज गई जिससे सड़क का एक चौथाई हिस्सा इन दुकानों के कब्जे में रहा.
लाइन बाजार में अस्पताल गेट से लाइनबाजार चौक और बिहार टाकीज मोड़ तक सड़क पर फुटपाथी दुकानों की एक अलग दुनिया आबाद रही. इतना ही नहीं, सिक्स लेन का सर्विस रोड वाहनों की कतार से भरा रहा. नतीजतन मुख्य सड़क से गुजरने वले वाहनों को आज फ‌िर मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
इधर, यातायात डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कटिहार मोड़ से गुलाबबाग के बीच भी अतिक्रमण हटाए जायेंगे. अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें